Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Jul, 2025 11:32 PM

लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यूपी विधानसभा अध्यक्ष के नाम एक पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, लोनी और नंदग्राम जैसे इलाकों में हाल ही में कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा फर्जी हिन्दू नामों का इस्तेमाल कर श्रावण व्रती...
Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यूपी विधानसभा अध्यक्ष के नाम एक पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, लोनी और नंदग्राम जैसे इलाकों में हाल ही में कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा फर्जी हिन्दू नामों का इस्तेमाल कर श्रावण व्रती हिन्दुओं को दूषित पेय पदार्थ पिलाने की कोशिश की गई। कुछ मामलों में जूस में थूक, मूत्र या गंदा पानी मिलाए जाने की शिकायतें सामने आई हैं। विधायक ने कहा कि यदि यही घटना कांवड़ यात्रा के दौरान हुई होती, तो पूरा प्रदेश हिंसा की चपेट में आ सकता था।

प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने की हो रही साजिश
लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आगे बताया कि ऐसे मामलों को गंभीर अपराध की श्रेणी में लाकर सख्त कानून बनाया जाए, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई संभव हो। साथ ही, मानसून सत्र में सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस विषय पर ठोस रणनीति बनाई जाए। कहा राजनीतिक संरक्षण के तहत योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने की साजिश हो रही है। विधायक ने कहा कि यह कोई इक्का-दुक्का मामला नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। इसके पीछे कुछ राजनीतिक दलों की भूमिका की भी आशंका जताई गई है। साथ ही, सोशल मीडिया के जरिए फर्जी पहचान बनाकर समाज में वैमनस्य फैलाने की गतिविधियों का जिक्र भी पत्र में किया गया है।
गौरतलब है कि गाजियाबाद में विजय नगर थाना क्षेत्र और नंदग्राम थाना क्षेत्र में जूस में मूत्र और थूक मिलाने जैसे आरोप लगे थे जिसके बाद नंदकिशोर गुर्जर ने डीसीपी सिटी धवल जायसवाल से मुलाकात भी की थी। जिसके बाद पुलिस कार्यवाही करते हुए जूस की दुकान मालिकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की थी।