आफरीन बनी अंकिता...मंत्रोच्चार के बीच प्रेमी से रचाई शादी, बोली- हिंदू धर्म में नहीं होता तीन तलाक

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 09 Feb, 2023 12:42 PM

afreen became ankita married her lover amid chanting said

कहते हैं कि मन में अगर सच्चा प्रेम हो तो फिर कोई दीवार दो प्रेमियों को मिलने से जुदा नहीं कर सकती है, फिर चाहे वो दीवार मजहब की हो, अमीरी-गरीबी की हो यां फिर समाज की बनाई रस्मों रिवाजों की। ऐसा कुछ...

बस्ती: कहते हैं कि मन में अगर सच्चा प्रेम हो तो फिर कोई दीवार दो प्रेमियों को मिलने से जुदा नहीं कर सकती है, फिर चाहे वो दीवार मजहब की हो, अमीरी-गरीबी की हो यां फिर समाज की बनाई रस्मों रिवाजों की। ऐसा कुछ नजारा बस्ती में देखने को मिला है। जहां प्यार के लिए 23 साल की आफरीन धर्म परिवर्तन कर अंकीता बन गई।
PunjabKesari
नगर थाना क्षेत्र निवासी एक मुस्लिम युवती को गांव के ही एक हिंदू युवक से प्यार हो गया। धर्म उनके प्यार के बंधन में बाधा न बने इसलिए युवती ने बकायदा सनातन धर्म अपनाया। आफरीन ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और सात फेरे लेकर भरवाई मांग और मंगलसूत्र भी पहना कर गृहस्थ जीवन को आगे बढ़ाने का वचन लिया। बानो ने सनातन धर्म को अपनाया। अफरीन ऊर्फ अंकिता की मानें तो वह इस शादी से बेहद खुश हैं। हिंदू धर्म में तीन तलाक नहीं होता है और वह अपनी आगे की जिंदगी खुशी-खुशी जी सकेगी। कुछ लोगों को इस रिश्ते से परेशानी हो रही, इसलिए वह घर वापस नहीं जाएंगी और पति रवि रावत के साथ ही रहेंगी।

 

इसके साथ ही हिंदू वादी नेता दिग्विजय सिंह राणा के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।  दिग्विजय सिंह राणा ने इसे घर वापसी बताया है। फेसबुक पर पोस्ट कर अपने मित्रों से इस जोड़ी के लखनऊ में रहने की व्यवस्था करने में सहयोग मांगा है। वहीं इस वक्त ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!