बहारे आलम ने राकेश बनकर हिंदू मां-बेटी को जाल में फंसाया: धर्म परिवर्तन कराकर नाबालिग से निकाह की थी तैयारी, फिर ऐसे बची दोनों

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 May, 2025 06:00 PM

bahare alam trapped hindu mother and daughter by posing as rakesh

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना खुटार क्षेत्र में दो मुस्लिम भाइयों ने अपन नाम और धर्म छिपाकर दूसरे राज्य की मां और उसकी बेटी को अपने गांव लाकर उसकी नाबालिग बेटी से शादी करना चाहता था। किसी तरह मां को सच्चाई का पता चल गया और बेटी की शादी से...

Shahjahanpur News, (नंदलाल): उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना खुटार क्षेत्र में दो मुस्लिम भाइयों ने अपन नाम और धर्म छिपाकर दूसरे राज्य की मां और उसकी बेटी को अपने गांव लाकर उसकी नाबालिग बेटी से शादी करना चाहता था। किसी तरह मां को सच्चाई का पता चल गया और बेटी की शादी से इनकार कर दिया। मां ने हिंदू संगठन की मदद से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को महिला की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि महिला मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। वर्तमान में हरियाणा के फरीदाबाद अपनी दो नाबालिग बेटियों (15) तथा (4) के साथ रहकर मजदूरी करती है। वहीं पर शाहजहांपुर जिले थाना खुटार के सरोजनीनगर के रहने वाले बहारे आलम भी मजदूरी करता था। वहीं काम करने के दौरान उससे जान पहचान हो गई। जान पहचान के दौरान वहोरे आलम ने अपना नाम राकेश और धर्म हिन्दू बताया फिर उसने अपने भाई छोटू उर्फ जान मोहम्मद को भी फरीदाबाद बुला लिया और अपने भाई का भी परिचय हिन्दू वताया इन दोनों लोगों ने हम लोगों को विश्वास में लेकर शादी का झांसा देकर 11 मई को अपने घर खुटार ले आये यहाँ आने पर हम लोगो को जानकारी हुई कि इनका असली नाम बहारे आलम व उसके भाई का नाम जान मोहम्मद व पिता का नाम साविर ये लोग मुस्लिम धर्म के हैं।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि महिला को इनका मुस्लिम धर्म पता चलने पर बेटी की शादी करने से इन्कार कर दिया और वापस जाने को कहा तो उक्त दोनों भाई नाबालिग बेटी के ऊपर शादी का दबाव डालने लगे। महिला ने स्थानीय लोगों की मदद से थाना खुटार पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!