Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 16 Oct, 2020 03:14 PM

अभिनेता नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के सीजेएम कोर्ट सेकेंड में पहुंची। जहां न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष उनके 164 के
मुजफ्फरनगर: अभिनेता नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के सीजेएम कोर्ट सेकेंड में पहुंची। जहां न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष उनके 164 के बयान दर्ज हुए।
बता दें कि बुढ़ाना निवासी फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी व उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। उनका आपसी विवाद काफी समय से सुर्खियों में है। जिसको लेकर उनकी पत्नी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर उत्पीड़न दहेज एक्ट के साथ अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करा रखा है। जिसमें पुलिस ने आज न्यायालय में उनके 164 के बयान दर्ज किया है।