कुशीनगर में धरपकड़ जारी: तस्करों के खिलाफ अभियान में 24 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में हुई कार्रवाई

Edited By Imran,Updated: 01 Sep, 2022 12:28 PM

action taken against 24 in the gangster act in the campaign

उत्तर प्रदेश में नशा एवं पशु तस्करी सहित अन्य अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत कुशीनगर जिले में तस्करों की धरपकड़ जारी है।

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में नशा एवं पशु तस्करी सहित अन्य अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत कुशीनगर जिले में तस्करों की धरपकड़ जारी है।

तस्करी पर नकेल कसने को लेकर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की सख्ती के चलते अब तक 24 तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कारर्वाई की गयी है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जिले में पशु एवं शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सक्रिय 24 तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कारर्वाई प्रारंभ कर दी गयी है।

जिले में तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। जिले के लगभग हर थाने की पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों से भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गये तस्करों में बिहार में चंपारण निवासी प्रेम यादव पुत्र शारदा, हरेराम पुत्र नमी राम, भगवान पांडेय, हरेन्द्र पुत्र सीताराम, रामविलास गोंड़ पुत्र अशरफी और बिहार में गोपालगंज निवासी विश्वनाथ पुत्र भागीरथी के अलावा आजमगढ़, मैनपुरी और कुशीनगर के तस्कर शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!