Edited By Purnima Singh,Updated: 22 May, 2025 07:26 PM

यूपी के गाजियाबाद में यातायात कर्मियों को प्रचंड गर्मी को देखते हुए धूप और गर्मी से बचाव के लिए टेंपरेचर कंट्रोल डिवाइस यानी AC हेलमेट, छाता, पानी की बोतल और सेफ्टी चश्मे भी दिए गए हैं......
गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद में यातायात कर्मियों को प्रचंड गर्मी को देखते हुए धूप और गर्मी से बचाव के लिए टेंपरेचर कंट्रोल डिवाइस यानी AC हेलमेट, छाता, पानी की बोतल और सेफ्टी चश्मे भी दिए गए हैं। विशेष उन जगह जहां ट्रैफिक कर्मियों के लिए यातायात बूथ नहीं है या गर्मी से बचने के लिए शेड नहीं है। वहां यह यातायात कर्मियों को बांटे गए हैं। ऐसे में ट्रैफिक कंट्रोल करते समय यातायतकर्मी कूल रहेंगे और यातायात कंट्रोल
ज्यादा अच्छे से कर सकेंगे।
गाजियाबाद में एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद राय ने बताया कि इस समय गर्मी का तापमान लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में ट्रैफिक कर्मियों जो यातायात को कंट्रोल करते हैं ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर गाजियाबाद के शहर और रूलर व एक्सप्रेसवे, हाईवे या अन्य ऐसे स्थान जहां पर यातायात बूथ या शेड नहीं है लेकिन वह यातायात की दृष्टि के कारण बेहद महत्वपूर्ण इलाके हैं।
ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी कर रहे यातायात कर्मियों को एसी हेलमेट, छाता, पानी की बोतल और सेफ्टी गोगल्स वितरित किए गए हैं। इससे ड्यूटी कर रहे सिर्फ गर्मी से बचेंगे बल्कि बेहतर तरीके से अपनी ड्यूटी को कर पाएंगे। ऐसी जगह जहां ट्रैफिक पुलिस कर्मी कर्मियों के लिए किसी भी तरह का धूप से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। जैसे मेरठ एक्सप्रेस वे ईस्टर्न पेरिफेरल वे क्योंकि हाईवे है और यहां पर किसी प्रकार का बूथ या शेड नहीं बनाया जा सकता ऐसी जगह ट्रैफिक कर्मियों को 100 टेंपरेचर कंट्रोल डिवाइस जिसको कि हम आम भाषा मे ए सी हेलमेट कहा जाता है वह वितरित किए गए हैं।