Edited By Ramkesh,Updated: 12 Nov, 2024 07:26 PM
जिला मुख्यालय के भीटी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक सिपाही की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिपाही अवनीश सिंह (40) देर रात बाइक से ड्यूटी से बाइक लेकर वापस...
मऊ: जिला मुख्यालय के भीटी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक सिपाही की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिपाही अवनीश सिंह (40) देर रात बाइक से ड्यूटी से बाइक लेकर वापस अपने कमरे पर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
जिले के पुलिस अधीक्षक इलामारन और अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री समेत अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में सिपाही अवनीश को श्रद्धांजलि दी। अत्री ने बताया कि सिपाही अवनीश सिंह ड्यूटी से वापस अपने कमरे पर जा रहे थे, इसी दौरान सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी। अंबेडकर नगर जिले के निवासी अवनीश सिंह की पुलिस में 2015 में भर्ती हुई थी। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- ट्रिपल मर्डर: पत्नी और तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट, खुद किया आत्महत्या का प्रयास
इटावा (अरवीन): यूपी के इटावा में दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आत्महत्या के लिए पहुंचा लेकिन वहां पर पुलिस ने उसे बचा लिया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही।