पेंसिल खरीदने जा रहे मासूम के ऊपर बालू भरा ट्रक पलटा, दबकर मौत

Edited By Ajay kumar,Updated: 28 Jan, 2020 01:17 PM

a sand truck overturns the innocent going to buy a pencil dies

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर शहर के लखनऊ बाईपास में बस्ती के अंदर एक बालू भरा ट्रक सोमवार को पलट गया, जिसके नीचे दबकर आठ साल के बच्चे की मौत हो गयी है।

बांदा (उप्र): उत्तर प्रदेश में फतेहपुर शहर के लखनऊ बाईपास में बस्ती के अंदर एक बालू भरा ट्रक सोमवार को पलट गया, जिसके नीचे दबकर आठ साल के बच्चे की मौत हो गयी है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को शहर के लखनऊ बाईपास के पास एक बालू भरा ट्रक बस्ती के अंदर गली में बालू खाली करने जा रहा था।

इसी दौरान दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला आठ साल का आर्यन समीप की दुकान में पेंसिल खरीदने जा रहा था। तभी ट्रक असंतुलित होकर उसके ऊपर पलट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि करीब तीन घण्टे के प्रयास के बाद क्रेन मशीन से ट्रक को हटाकर बच्चे का शव बाहर निकाला जा सका और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। एसएचओ ने बताया कि इस संबंध में बच्चे के पिता जयकरन साहू की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!