Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Dec, 2025 02:15 PM

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक स्पा सेंटर चलाने वाली युवती ने बागपत पुलिस लाइन में तैनात दारोगा पर कई गंभीर आरोप लगाए...
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक स्पा सेंटर चलाने वाली युवती ने बागपत पुलिस लाइन में तैनात दारोगा पर कई गंभीर आरोप लगाए है। युवती का आरोप है कि दरोगा ने उसकी स्कूटी को आग लगा दी, जिसकी वजह से उसकी स्कूटी और पास में खड़े 3 अन्य वाहन भी जलकर राख हो गए। इससे आगे उसने जो आरोप लगाया है, उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।
महिला ने क्या-क्या आरोप लगाए?
महिला का आरोप है कि बागपत पुलिस लाइन में तैनात दारोगा स्नेह प्रकाश आजाद ने उसकी स्कूटी आग के हवाले कर दी है। उसने कहा, कि दारोगा उसे शारीरिक संबंघ बनाने की डिमांड कर रहा था, लेकिन वो इनकार कर रही थी। दारोगा लगातार उस पर संबंध बनाने का दवाब बना रहा था। लेकिन, जब वो नहीं मानी तो दारोगा स्नेह प्रकाश आजाद ने उसकी स्कूटी को आग लगा दी।
महिला ने किया ये दावा
महिला ने कहा कि वो पहले स्पा सेंटर चलाती थी। वहां पर ही उसकी दारोगा से मुलाकात हुई थी। इसके बाद से दारोगा ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया और उससे गंदी मांग भी करने लगा। उसने कहा, दारोगा लगातार उससे 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है। वह उसे फोन करके परेशान करता है। दारोगा को समझाने की भी काफी कोशिश की गई। मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। युवती का कहना है कि इस दौरान उसने धमकाना भी शुरू कर दिया. वह अपने एक साथी के साथ उसके घर भी आया। अब दारोगा ने उसकी स्कूटी को आग लगा दी। उसने दावा किया कि इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी है। उसने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला और दारोगा दोनों के बीच पहले दोस्ती थी। अब कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।