Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 30 Dec, 2021 11:24 AM

माँ की ममता और पिता के परिश्रम की कहानी तो अपने बहुत देखी होगी पर कुशीनगर जिले स्थित रामकोला ब्लाक के परोरहा गांव में एक ऐसा परिवार है जिसमे बेबसी और मजबूरी का आलम ये हैं की माँ-बाप अपने एक साल के बच्चे रोहन की मौत का पल पल इंतजार कर रहे।