सर्राफा दुकान में दिनदहाड़े लूट, फिर अपराधियों ने लहराए तमंचे; भीड ने दौड़ाकर पकड़ा...वीडियो वायरल

Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Dec, 2025 01:01 PM

a jewellery shop was robbed in broad daylight

बदायूं; उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में लूट की घटना सामने आई है। उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा गांव में चार बदमाश तमंचों के बल पर दुकान...

बदायूं; उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में लूट की घटना सामने आई है। उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा गांव में चार बदमाश तमंचों के बल पर दुकान में घुसे और लूटपाट कर फरार होने लगे। तभी दुकानदार ने शोर मचाया तो बदमाशों ने तमंचे लहराकर लोगों को डराने की कोशिश की। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई और भीड़ ने उन आरोपियों को पकड़ लिया। 

पांच लाख रुपये लेकर एक बदमाश फरार 
मामला जिले के उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा गांव का है। यहां के रहने वाले सर्राफा व्यापारी लालाराम रस्तोगी की दुकान में दिनदहाड़े चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की और भागने की कोशिश की। लेकिन, दुकानदार का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हिम्मत दिखाते हुए तीन बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ ने तीनों की पिटाई कर दी। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटा गया माल और दो तमंचे बरामद हुए हैं। हालांकि एक बदमाश करीब पांच लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया।


वीडियो हो रहा वायरल 
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बदमाशों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। व्यापारी का आरोप है कि सूचना देने के करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची। पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। फरार चौथे आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!