Firozabad News: निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत, एक की हालत नाजुक

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Jan, 2025 11:43 PM

a child died due to the collapse of the wall of a house under construction

फिरोजाबाद जिले के पुरुषोत्तम बिहार में एक निर्माणाधीन मकान में जेसीबी द्वारा मिट्टी का समतल कार्य करते समय दीवार गिर गई। जिसके चलते दीवार के समीप खेल रहे दो बच्चे दब गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Firozabad News, (अरशद अली): फिरोजाबाद जिले के पुरुषोत्तम बिहार में एक निर्माणाधीन मकान में जेसीबी द्वारा मिट्टी का समतल कार्य करते समय दीवार गिर गई। जिसके चलते दीवार के समीप खेल रहे दो बच्चे दब गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
थाना रामगढ क्षेत्र मोहल्ला संतोष नगर में एक निर्माणाधीन मकान में जेसीबी मिट्टी को समतल करने का कार्य कर रही थी। उसी मकान की दीवार के किनारे दो बच्चे खेल रहे थे। तभी अचानक मकान की दीवार भर-भराकर गिर पड़ी। जिसमें 11 वर्षीय किशोर अंशुल सविता पुत्र नीरज सविता और 12 वर्षीय कृष्णा घायल हो गए। घटना को लेकर चीख पुकार मच गई। मौके पर जुटी लोगों की भीड़ बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने अंशुल को मृत घोषित कर दिया जबकि कृष्णा की हालत गंभीर बनी हुई है।
PunjabKesari
घटना की जानकारी पर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं सूचना पर सदर विधायक मनीष भी मौके पर पहुंच गए। इस घटना से परिजनों में आक्रोश छा गया, जिन्हें विधायक ने समझा बुझाकर शांत कराया। सदर विधायक ने मृतक किशोर के परिजनों की मदद के लिए जिला प्रशासन से वार्ता की है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!