Edited By Pooja Gill,Updated: 19 Dec, 2024 08:33 AM
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक भीषण हादसा हो गया। यहां पर छुट्टा जानवर को बचाने की कोशिश में कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई...
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक भीषण हादसा हो गया। यहां पर छुट्टा जानवर को बचाने की कोशिश में कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मदनापुर सीएचसी भिजवाया।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, हादसा बरेली-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर मदनापुर क्षेत्र में हुआ। कांट थाना क्षेत्र के नवादा नगला बनवारी गांव के रियासत अली (40 वर्ष) कपड़ों का कारोबार करते थे। बुधवार रात करीब नौ बजे वह पत्नी आमना बेगम (38 वर्ष), बेटी गुड़िया (6 वर्ष), खुशी (10 वर्ष), बेटा सुबहान (सात वर्ष) के साथ कार से दिल्ली जाने के लिए निकले थे। वहां उन्हें शादी समारोह में शामिल होना था। कार में रियासत के परिवार के अलावा रामपुर के बब्बरपुरी, बाजपुर निवासी दानिश की छह साल की बेटी नूर, उनकी पत्नी गुलफ्शा, एटा के डुडवारागंज निवासी शालू, उनकी पत्नी अन्नू, बेटा अंश भी सवार थे। कार रियासत चला रहे थे। रात करीब दस बजे बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग पर मदनापुर क्षेत्र के बरखेड़ा जैपाल गांव के पास अचानक छुट्टा जानवर सामने आ गया, जिसको बचाने के प्रयास में कार बरेली की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
घायलों की हालत गंभीर
कार और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मदनापुर सीएचसी भिजवाया। गंभीर हालत में सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने रियासत, आमना बेगम, गुड़िया, अन्नू और नूर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों का इलाज जारी है, उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।