Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Jan, 2025 10:20 AM
UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देशानुसार एक अभिनव पहल करते हुए यूपी पुलिस द्वारा “Beyond the badge” नामक पॉडकास्ट के श्रृंखला की शुरूआत की गयी है, जिसके प्रथम एपिसोड में रिटायर्ड डीजी सीबीसीआईडी...
UP News (अश्वनी सिंह) : उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देशानुसार एक अभिनव पहल करते हुए यूपी पुलिस द्वारा “Beyond the badge” नामक पॉडकास्ट के श्रृंखला की शुरूआत की गयी है, जिसके प्रथम एपिसोड में रिटायर्ड डीजी सीबीसीआईडी, सत्य नारायण साबत का साक्षात्कार रवीना त्यागी, DCP सेंट्रल लखनऊ द्वारा लिया गया है।
साक्षात्कार में उनके द्वारा अपने सेवाकाल और निजी जीवन के अनमोल अनुभवों, संस्मरणों एवं कार्यकाल के दौरान विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए अपनाई गई तकनीकों तथा उपलब्धियों को साझा किया गया है। भविष्य के एपिसोड में रिटायर्ड एवं कार्यरत ऐसे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों, जिनके द्वारा असाधारण उपलब्धि हासिल करके यूपी पुलिस का मान बढ़ाया गया हो, के जीवन के अनछुए व्यक्तिगत पहलुओं एवं सेवाकाल के अनुभव एवं संस्मरण को पॉडकास्ट के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा।
पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए है महत्वपूर्ण कदम
यूपी पुलिस के इस पॉडकास्ट को यूपी पुलिस के यूट्यूब चैनल एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से देखा जा सकता है। यह पॉडकास्ट यूपी पुलिस के युवा अधिकारियों को आमजन की बेहतर सेवा करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपनाई जाने वाली विभिन्न युक्तियों को समझने का अवसर भी प्रदान करेगा। एक पुलिस अधिकारी के द्वारा अपने सेवाकाल में विभिन्न चुनौतियों का कैसे सामना किया जाता हैं, कठिन परिस्थितियों में भी कानून-व्यवस्था बनाकर कैसे आमजन की सेवा व सुरक्षा की जाती हैं तथा व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन के मध्य कैसे संतुलन स्थापित किया जाता है, यह बताने के लिए पॉडकास्ट अत्यंत उपयोगी माध्यम साबित होगा। यह पहल यूपी पुलिस और आमजन के बीच में आपसी विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।