Sambhal News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता को मिली जान से मारने की धमकी

Edited By Pooja Gill,Updated: 28 Dec, 2024 11:37 AM

sambhal news sp mp ziaur rahman barq

Sambhal News: संभल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी मिली है...

Sambhal News: संभल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके घर के केयरटेकर कामिल द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में इस धमकी की बात सामने आई है। आरोप है कि एक युवक, जो दूसरे संप्रदाय का है, पहले 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश कर चुका था, और अब वह सांसद के घर पहुंचकर उन्हें धमकी दे गया।

आरोपी ने सांसद और उनके पिता को की गाली-गलौच
कामिल, जो सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित घर पर केयरटेकर के रूप में काम कर रहा है, उसने बताया कि गुरुवार की शाम एक युवक सांसद के घर घुस आया और उन्होंने सांसद और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क के बारे में अपशब्द कहे। युवक ने कहा कि दोनों बाप-बेटे उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं। कामिल ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और सांसद तथा उनके पिता को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
कामिल की तहरीर पर नखासा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

यह भी पढ़ेंः 'मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए', अखिलेश और मायावती ने दी सलाह
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंत्येष्टि स्थल और स्मारक के चयन को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। गृह मंत्रालय ने कहा था कि सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ नयी दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट किया जाएगा। राजनीतिक दलों ने इसके बाद ही हमले करने शुरू कर दिए।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!