Basti News: तीन साल की बच्ची से छह-सात वर्ष के 3 लड़कों ने किया दुष्कर्म, परिजनों ने पीड़िता की मां के साथ मारपीट की

Edited By Imran,Updated: 27 Dec, 2024 06:23 PM

three year old girl was raped by three boys of six seven years of age

जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन साल की एक बच्ची से छह से सात वर्ष के बीच के तीन लड़कों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया और शिकायत करने पर आरोपियों के परिजनों ने पीड़िता की मां के साथ मारपीट की।

बस्ती: जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन साल की एक बच्ची से छह से सात वर्ष के बीच के तीन लड़कों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया और शिकायत करने पर आरोपियों के परिजनों ने पीड़िता की मां के साथ मारपीट की।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हरैया के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर के आधार पर शुक्रवार को आठ लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(2) (नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म) समेत विभिन्न धाराओं और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। सीओ ने बताया कि आरोपियों में तीन नाबालिग बच्चों के अलावा तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस के अनुसार परिजनों ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि बृहस्पतिवार की शाम आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची को अकेला पाकर तीनों लड़कों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ गंदी हरकत करने लगे। 

शिकायत में कहा गया है कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कुछ और बच्चे जब आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे तो डर की वजह से तीनों नाबालिग लड़के भाग गए। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीनों नाबालिग लड़कों समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी के अनुसार बच्ची की मां जब इस घटना की शिकायत करने लड़कों के घर गई तो उसके साथ मारपीट की गयी। पीड़िता की मां ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, घटना की सूचना के बाद एएसपी, सीओ और कलवारी थाने के पुलिकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!