Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Dec, 2024 03:13 AM
एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने के रूप से दुनिया भर में लोकप्रिय उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में नए साल में आने वाले पर्यटकों को हर हाल में शेर देखने को मिलेंगे।
Etawah News: एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने के रूप से दुनिया भर में लोकप्रिय उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में नए साल में आने वाले पर्यटकों को हर हाल में शेर देखने को मिलेंगे। सफारी पार्क के निदेशक डॉ.अनिल कुमार पटेल ने सोमवार को बताया कि नए साल पर बड़ी संख्या में देश भर से पर्यटकों के आने की उम्मीद बनी हुई है। देश दुनिया में लगातार लोकप्रिय होते चले जा रहे इटावा सफारी पार्क में आने वाले हर पर्यटक की यह उम्मीद होती है कि उसे एशियाई शेर हर हाल में देखने को मिले। गारंटी इस बात की है कि इटावा सफारी पार्क आने वाला कोई पर्यटक बिना शेरों को देखे सफारी से वापस नहीं जायेगा।
इसके साथ ही पटेल ने बताया कि सफारी प्रबंधन ने तय किया है कि साल 2025 मे एक जनवरी इटावा सफारी पार्क आने वाले हर पर्यटक को एक उपहार प्रदान किया जाएगा। यह शानदार उपहार सफारी का एक ऐसा ग्रीटिंग कार्ड होगा, जिसमें सफारी से जुड़े हुए सभी वन्यजीवों के अलावा बेहतरीन लुक से जुड़ी हुई तस्वीर भी समाहित होगी। सफारी का शानदार ग्रीटिंग कार्ड ऐसा होगा जिसको सफारी आने वाले पर्यटक अपने अपने घरों में यादगार के रूप में साल भर तक रख सकते है। पर्यटकों को दिए जाने वाले ग्रीटिंग कार्ड में एशियाई शेर, तेंदुए, भालू, कालेहिरन, हिरन आदि की फोटो इंगित की गई है।
इसके अलावा कार्ड पर एक क्यूआर कोड भी होगा, जिससे सफारी की बेवसाइट के अलावा सफारी से जुड़ी हुई डाक्यूमेंट्री को बड़ी आसानी से पर्यटक देख पाएंगे। नए साल पर इटावा सफारी पार्क में पर्यटकों की संख्या को एक दर्जन से अधिक बसो को भी लगाया गया है ताकि जल्दी से जल्दी पर्यटक सफारी का भ्रमण कर सके।