गाजियाबाद में फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर 30 फीट नीचे गिरी कार, झुग्गी में सो रहे एक परिवार के 3 लोग घायल; कार से शराब की बोतलें बरामद

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Apr, 2025 05:38 PM

a car broke the railing of a flyover in ghaziabad and fell 30 feet down

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामने आया। जिसमें एक तेज रफ्तार कार हापुड़ रोड फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर लगभग 30 फीट नीचे झुग्गी पर जा गिरी। यह घटना कविनगर थाना क्षेत्र में हुई, जिसने पुल के नीचे बने खाली जगह में झुकियों में...

Ghaziabad News, (संजय मित्तल): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामने आया। जिसमें एक तेज रफ्तार कार हापुड़ रोड फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर लगभग 30 फीट नीचे झुग्गी पर जा गिरी। यह घटना कविनगर थाना क्षेत्र में हुई, जिसने पुल के नीचे बने खाली जगह में झुकियों में लोग सो रहे थे ओर इस हादसे में झुग्गी में रहने वाला एक परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार में सवार युवक मौके से फरार हो गए।
PunjabKesari
मौके पर रहे लोगों ने बताया हादसा सुबह करीब 8 बजे के आसपास हुआ। तेज रफ्तार से आ रही कार ने पहले फ्लाईओवर की तीन रेलिंग तोड़ीं और फिर अनियंत्रित होकर नीचे झुग्गी पर गिर गई। कार के गिरने से झुग्गी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और वहां रहने वाले परिवार के 3 सदस्य मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल हुए लोगों की संख्या और उनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने बताया कि कम से कम दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
PunjabKesari
पुलिस को कार से शराब की बोतलें मिलीं
हैरानी की बात यह है कि कार में सवार चार युवक हादसे के बाद मामूली चोटों के साथ मौके से फरार हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार की तलाशी ली, जिसमें शराब की बोतलें बरामद हुईं। इससे संदेह जताया जा रहा है कि हादसे का कारण नशे में गाड़ी चलाना हो सकता है। पुलिस ने कार के मालिक की पहचान करने और फरार युवकों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि घटना की सही तस्वीर सामने आ सके। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों का का कहना है कि फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया इस हादसे से एक परिवार इसकी कीमत चुका रहा है।

कविनगर थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। "हम कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही, यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे के पीछे की वजह क्या थी। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि तेज रफ्तार और नशा इसकी वजह हो सकता है। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि फरार आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

सड़क सुरक्षा पर सवाल
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को सामने लाता है। गाजियाबाद जैसे व्यस्त शहरों में फ्लाईओवर और हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सख्त नियमों का पालन, नियमित पुलिस चेकिंग और जागरूकता अभियान ही इन हादसों को रोक सकते हैं। फिलहाल, घायलों के परिवार वाले अस्पताल में उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं, जबकि पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है। यह घटना न केवल एक परिवार के लिए त्रासदी बन गई, बल्कि समाज के लिए भी एक चेतावनी है कि सड़क पर लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!