Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 24 Jul, 2021 08:26 PM

उत्तर प्रदेश नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाली आठ साल की एक दलित बच्ची के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक किशोर के खिलाफ
नोएडा: उत्तर प्रदेश नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाली आठ साल की एक दलित बच्ची के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक किशोर के खिलाफ उसके साथ कथित रूप से बलात्कार करने का आरोप लगाया है । पुलिस ने बताया कि इस बात को लेकर सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने थाना सेक्टर 20 पर पहुंचकर अपना आक्रोश जताया जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया ।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि हरौला गांव में रहने वाली आठ वर्षीय दलित किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया है, कि उनके पड़ोस में रहने वाले 17 वर्षीय किशोर ने बीती रात को उनकी बच्ची के साथ कथित बलात्कार किया है।उन्होंने बताया कि परिजनों ने इस मामले की अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है और मौखिक शिकायत के आधार पर पुलिस बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण करवा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही।