प्रयागराज एयरपोर्ट के पुनर्विकास का 70 फीसदी कार्य पूरा, महाकुंभ-2025 में पर्यटकों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Oct, 2024 12:49 AM

70 work of redevelopment of prayagraj airport completed

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 को दिव्य और भव्य स्वरूप देने के साथ योगी सरकार यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुविधाओं का भी तेजी से विकास कर रही है। इसी के मद्देनजर सड़क और रेलमार्ग के विस्तार के साथ एयर...

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 को दिव्य और भव्य स्वरूप देने के साथ योगी सरकार यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुविधाओं का भी तेजी से विकास कर रही है। इसी के मद्देनजर सड़क और रेलमार्ग के विस्तार के साथ एयर कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज दौरे के बाद महाकुंभ की तैयारियों ने और रफ्तार पकड़ ली है। एयरपोर्ट के निदेशक फर्रूख अहसन के मुताबिक़ महाकुम्भ में आने वाले यात्रियों की व्यवस्था को देखते हुए 274.38 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसका तकरीबन 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। प्रयागराज एयरपोर्ट में अभी एक टर्मिनल बिल्डिंग है, जिसका क्षेत्रफल 6700 वर्ग मीटर है। इसमें दो तरह से बढ़ोत्तरी की जा रही है। एक तरफ जहां नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है, तो वहीं पुराने टर्मिनल को नया स्वरूप दिया जा रहा है।
PunjabKesari
नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण 231 करोड़ की लागत से चल रहा है। इसके निर्माण से यहां पैसेंजर हैंडलिंग प्लेटफार्म (पीएचपी) की क्षमता बढ़कर 1200 हो जाएगी। इसका 48 फीसद कार्य पूरा हो चुका है, शेष काम 31 दिसंबर तक पूरा होने का अनुमान है। टर्मिनल बिल्डिंग में पर्यावरण संरक्षण के मानकों को ध्यान में रखते हुए पूरी बिल्डिंग में सोलर एनर्जी का उपयोग किया जाएगा। इसी तरह मौजूदा टर्मिनल को भी नया स्वरूप दिया जा रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!