कानपुर डीपीएस में 7 वर्षीय बच्चा स्कूल से गायब, प्रिंसिपल ने ‘मेंटली डिस्टर्ब’ बताकर परीक्षा देने से रोका… पेरेंट्स को धमकाया

Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Sep, 2025 12:52 AM

7 year old child missing from kanpur dps school principal stopped him from appe

किदवई नगर स्थित डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। दूसरी कक्षा का 7 वर्षीय छात्र स्वामित्व अचानक स्कूल से गायब हो गया। यह घटना तब हुई जब छात्र की मां उसे लेने स्कूल पहुंची थीं और कुछ समय के लिए क्लास टीचर से...

Kanpur News: किदवई नगर स्थित डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। दूसरी कक्षा का 7 वर्षीय छात्र स्वामित्व अचानक स्कूल से गायब हो गया। यह घटना तब हुई जब छात्र की मां उसे लेने स्कूल पहुंची थीं और कुछ समय के लिए क्लास टीचर से मिलने गईं। इतने में बच्चा स्कूल परिसर से बाहर चला गया। लगभग तीन घंटे बाद यह बच्चा नौबस्ता हाईवे पर मिला, जहां एक व्यक्ति ने उसे देखा और उसके बताए नंबर पर माता-पिता को सूचना दी। बच्चा सुरक्षित मिला, लेकिन स्कूल प्रशासन ने ना तो सीसीटीवी फुटेज दिखाया और ना ही घटना की जिम्मेदारी ली।

प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को धमकाया 
बच्चे के माता-पिता जब उसे स्कूल वापस लेकर पहुंचे, तो उन्हें उम्मीद थी कि स्कूल क्षमा मांगेगा। लेकिन इसके उलट, प्रिंसिपल अलका जोशी ने न केवल बच्चे को डांटा, बल्कि उसे मेंटली डिस्टर्ब बताकर स्कूल से निकालने की बात कही। इसके बाद, 3 सितंबर को जब छात्र परीक्षा देने स्कूल पहुंचा, तो प्रिंसिपल ने उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया। यही नहीं, प्रिंसिपल ने परिजनों से कहा कि वे "जहां शिकायत करना चाहें, कर सकते हैं"।

स्कूल और प्रिंसिपल पर कड़ी कार्रवाई की मांग
परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत करने पर बताया गया कि मामला उस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता। इसके बाद परिजन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और लिखित में शिकायत दी। मां आरती का कहना है कि घटना के अगले दिन एक प्रतियोगिता में उनके बेटे ने पहला पुरस्कार जीता था, जिससे साफ है कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ है। उन्होंने प्रशासन से स्कूल और प्रिंसिपल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित कर दिया है।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!