कहर बनकर बरसी बारिश: भरभराकर गिरा पक्का मकान, 3 लोगों की मौत

Edited By Deepender Thakur,Updated: 21 Aug, 2019 10:35 AM

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भारी बारिश के कारण एक मकान भरभराकर गिर गया। इस दौरान घर में सो रहे 3 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भारी बारिश के कारण एक मकान भरभराकर गिर गया। इस दौरान घर में सो रहे 3 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामला बहादुरपुर विकास खंड अंतर्गत फुरसतगंज थानाक्षेत्र के ब्रम्हनी गांव का है। यहां के निवासी कमलाकर सिंह का पक्का मकान तेज बारिश के चलते भरभराकर गिर गया। मलबे में दबने से उनकी पत्नी सरस्वती सिंह, बहू बीना व उनके पोते राज की मौत हो गई। हादसे में कमलाकर व उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

ग्रामीणों की मदद से सभी को मलबे से बाहर निकाला गया। घायलों को सीएचसी फुरसतगंज में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!