बैग से निकले ₹24 लाख नकद… चंदौली स्टेशन पर पकड़ा गया संदिग्ध, क्या बिहार चुनाव से जुड़ा है हवाला कनेक्शन?

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Nov, 2025 12:12 AM

24 lakh cash found in bag suspect arrested at chandauli station

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (DDU) पर रेलवे पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। GRP (Government Railway Police) और RPF (Railway Protection Force) की संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति...

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (DDU) पर रेलवे पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। GRP (Government Railway Police) और RPF (Railway Protection Force) की संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को ₹24.40 लाख नकद के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मऊ निवासी घनश्याम के रूप में हुई है। वह ट्रेन से भारी मात्रा में नकदी लेकर बिहार की ओर जा रहा था। फिलहाल पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला नेटवर्क के जरिए चुनावी खर्च के लिए बिहार भेजी जा रही थी।

चुनाव से पहले रेलवे पर सघन चेकिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र GRP और RPF ने सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर रखा है। इसी क्रम में प्लेटफार्म नंबर 1/2 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। उसके बैग की तलाशी लेने पर टीम के होश उड़ गए — भीतर से ₹24 लाख 40 हजार रुपये नकद बरामद हुए। आरोपी से रकम के स्रोत और दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी वैध प्रमाण पेश नहीं कर सका।

आयकर विभाग को सौंपी गई जांच
पकड़े गए व्यक्ति और जब्त नकदी की सूचना तुरंत आयकर विभाग (Income Tax Department) को दी गई। विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रकम और आरोपी दोनों को अपनी हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, यह नकदी हवाला चैनल के जरिए बिहार भेजी जा रही थी या नहीं, इसका पता आगे की जांच में चलेगा।

चुनावी संदर्भ में बढ़ी सतर्कता
चंदौली रेलवे पुलिस का कहना है कि बिहार चुनाव से पहले सीमावर्ती जिलों से भारी मात्रा में नकदी, शराब या अन्य प्रलोभन सामग्रियों की आवाजाही को रोकने के लिए सभी मुख्य रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि रेलवे एजेंसियां चुनावी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।

पुलिस की सख्ती से मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। GRP प्रभारी ने बताया कि “शुरुआती पूछताछ में आरोपी रकम का स्रोत नहीं बता सका। मामला संदिग्ध है, इसलिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।” पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पीछे कोई बड़ी हवाला लॉबी तो नहीं है जो चुनाव के दौरान कैश के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने की साजिश में जुटी हो।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!