प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज में बृहस्पतिवार को 180 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिससे यहां अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 3,399 पहुंच गई। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने दी।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 152 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 1554 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को चार व्यक्तियों की कोविड-19 से मृत्यु हो गई जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या 66 पहुंच गई है। वहीं 1613 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने राम मंदिर के लिये दान किये 21 हजार रुपये
NEXT STORY