कृष्णानंद राय हत्याकांडः मुख्तार अंसारी का 15 साल पुराना ऑडियो वायरल, बोले- चुटिया काट लीन्हीं...

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Aug, 2020 12:31 PM

15 year old krishnanand rai murder case again audio

15 साल पुराना बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कृष्णानंद राय की हत्या के समय का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जो माफिया अभय सिंह और मुख़्तार अंसारी की बातचीत बताई जा रही है। इस ऑडियो में मुख्तार अंसारी कह रहा है...

लखनऊः 15 साल पुराना बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कृष्णानंद राय की हत्या के समय का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जो माफिया अभय सिंह और मुख़्तार अंसारी की बातचीत बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि साल 2005 में यह कॉल एसटीएफ ने इंटरसेप्ट की थी। उस वक्त अभय सिंह ने फैज़ाबाद जेल से गाजीपुर जेल में बंद मुख्तार अंसारी को कॉल किया था। इस ऑडियो में मुख्तार अंसारी कह रहा है कि मुन्ना बजरंगी और कृष्णानंद राय के बीच गोली चल रही है। चोटी काट ली, जय श्रीराम...मुट्ठी में है।

इस बारे में आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि यह ऑडियो उस दिन की है, जिस दिन कृष्णानंद राय की हत्या की गई। उन्होंने यह भी बताया कि इस ऑडियो में चोटी काटने और जय श्री राम कहने का मतलब क्या है। यह बातचीत मुख़्तार अंसारी और अभय सिंह के बीच की है। दोनों उस वक्त जेल में बंद थे। कॉल अभय सिंह की तरफ से की गई थी। अभय सिंह किसी जमीन की डील को लेकर बातचीत की। इस बीच में मुख्तार अंसारी ने बात बदल दी और कहा कि मुन्ना बजरंगी और कृष्णानंद राय के बीच गोलीबारी चल रही है। इस पर अभय सिंह ने पूछा कि गोली बराबर चल रही है या एकतरफा। इस पर मुख्तार अंसारी ने कटाक्ष के रूप में कहा कि जय श्रीराम। इस बात को अभय सिंह तत्काल समझ गया और उसने बातचीत खत्म कर दी, लेकिन उसके बाद मुख़्तार अंसारी ने कहा कि 'काट लिहिन, मुट्ठी में'. ये जो जिक्र है कृष्णानंद राय चोटी रखते थे। हत्या के बाद हनुमान पांडे ने उनकी चोटी काट ली थी और मुख्तार अंसारी को दिया था।

उन्होंने आगे बताया कि हनुमान उर्फ़ राकेश पांडे इसी वारदात के सिलसिले में मुख़्तार के साथ जेल में भी रहा था। वहां वह मुख़्तार की सेवा में लगा था। राकेश पांडे भजन ज्यादा करता था, इसीलिए मुख़्तार ने उसका नाम हनुमान रखा था। हालांकि, सीबीआई कोर्ट ने मुख़्तार अंसारी और राकेश पांडे उर्फ हनुमान को कृष्णानंद राय की हत्या के मामले से बरी कर चुकी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!