Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Aug, 2025 05:03 PM

लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी ....
Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी। वहीं अब उन्होंने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि धीरेंद्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी में शामिल हैं। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई और जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर धीरेंद्र शास्त्री को फांसी देने की मांग की है।
मैं अपनी बातों पर कायम हूं - प्रोफेसर रविकांत
प्रोफेसर रविकांत ने अपनी पोस्ट में लिखा, “धर्म की आड़ में महिला तस्करी हो रही है। धीरेंद्र शास्त्री इस गंभीर अपराध में शामिल है।” ये बात उन्होंने 28 जुलाई की रात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में पकड़ी गई एक एम्बुलेंस का जिक्र करते हुए कहा। इस एम्बुलेंस में 13 महिलाओं को कथित तौर पर जबरन ले जाया जा रहा था। प्रोफेसर रविकांत ने मीडिया से कहा, “मैंने जो बातें पोस्ट में लिखी हैं, उस पर कायम हूं। वीडियो में सब कुछ है, और वीडियो की सत्यता की जांच के बाद ही मैंने फांसी की मांग की है।”
PM मोदी पर भी अभद्र टिप्पणी
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा, “पहले भारतीयों के हाथों में हथकड़ी, फिर सीजफायर की धमकी। मोदी जी की ट्रंप से दोस्ती की और कितनी कीमत देश चुकाएगा।” जून में ही लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुल्पति ने प्रोफ़ेसर रविकांत चंदन के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी। अब एक बार फिर उन्होंने विवादित टिप्पणी कर विवाद बढ़ाने की उम्मीद जगा दी है।