Edited By Ramkesh,Updated: 27 Jul, 2025 03:31 PM

ऊंचाहार कस्बे में गुरुवार देर रात एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक रेलवे कॉलोनी में नग्नावस्था में बेसुध पड़ा था और उसका प्राइवेट पार्ट आंशिक रूप से कटा हुआ था। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस बल ने मौके पर...
रायबरेली: ऊंचाहार कस्बे में गुरुवार देर रात एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक रेलवे कॉलोनी में नग्नावस्था में बेसुध पड़ा था और उसका प्राइवेट पार्ट आंशिक रूप से कटा हुआ था। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी ले जाया, जहां से उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
पीड़ित की पहचान रायबरेली के निराला नगर निवासी रत्नेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह किसी कार्य से ऊंचाहार आया था। रेलवे कॉलोनी में रात्रि गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों ने उसे जमीन पर नग्न अवस्था में पाया, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल के अनुसार, युवक के प्राइवेट पार्ट का आधा हिस्सा कटने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल होते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
घटना स्थल पर नशे के अवशेष मिले
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सियाराम राजपूत ने बताया कि घायल युवक के पास से नशीले पदार्थों के अवशेष भी बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच जारी है। अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
देह व्यापार गिरोह के जाल में फंसने की आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऊंचाहार कस्बा और एनटीपीसी रोड पर चल रहे कई रेस्टोरेंट्स और अन्य ठिकानों पर देह व्यापार का अवैध कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। इन ठिकानों पर स्थानीय और बाहरी युवतियों की सक्रियता देखी जाती है। लोगों का कहना है कि घायल युवक संभवतः इस रैकेट का शिकार हो गया है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में इस अवैध धंधे की चपेट में आ रहे हैं।