Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Jan, 2023 03:15 PM
![15 pieces of dead body after murder](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_1image_15_13_363253524a-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक रिक्शा चालक ने पहले अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या की, फिर उसके 15 टुकड़े कर दिए। इसके बाद उसने इन टुकड़ों को तीन बोरियों में भरा और ठिकाने लगा...
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक रिक्शा चालक ने पहले अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या की, फिर उसके 15 टुकड़े कर दिए। इसके बाद उसने इन टुकड़ों को तीन बोरियों में भरा और ठिकाने लगा दिया। इस घटना की जानकारी होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई तो कार्रवाई करते हुए उसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_13_543270714b.jpg)
बता दें कि यह पूरा मामला जिले के खोड़ा कॉलोनी का है। जहां पर एक पति जो कि रिक्शा चालक था उसने अपनी पत्नी के प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो उन्होंने आरोपी रिक्शा चालक मिलाल प्रजापति को शनिवार को खोड़ा कॉलोनी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: साउथ के बाद पहाड़ों की तरफ Akhilesh Yadav का दौरा, आज उत्तराखंड का करेंगे दौरा
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि कचरा डंपिंग जोन में तीन बोरियां संदिग्ध हालत में फेंकी गई हैं। बोरियों के आसपास आवारा कुत्ते जमा थे। पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान 23 वर्षीय अक्षय कुमार के रूप में की है, जो राजस्थान के कोटपूतली का रहने वाला था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_14_240305302c.jpg)
आरोपी ने ऐसे की हत्या
इस मामले में कार्रवाई कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी रिक्शा चालक ने अपनी पत्नी से गुरुवार को अक्षय को अपने घर बुलाने के लिए कहा। उसकी पत्नी के बुलाने से वह शाम को वहां आया। इसी बीच, आरोपी ने अक्षय पर गंडासे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अक्षय की हत्या करने के बाद आरोपी ने लाश को टुकड़ों में काटा। फिर बोरियों में भरकर यूपी गेट फ्लाईओवर के पास खोड़ा पुश्ता इलाके में फेंक दिया। आरोपी ने लाश को जहां फेंका था, लोग वहां अब कचरा फेंकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_14_404213249d.jpg)
युवक का सिर ढूंढ़ रही है पुलिस
इस मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने बोरियों को खोला तो अंदर क्षत-विक्षत हाल में शव मिला। बाद में पुलिस को पता चला कि यह लाश अक्षय कुमार की है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार अक्सर रिक्शा चालक के घर आता था। बताया जा रहा है कि जब अक्षय कुमार की हत्या हुई तो प्रजापति की पत्नी अपनी बेटी के साथ अस्पताल में थी। वहीं, पुलिस ने मकान मालिक की तहरीर पर हत्या की FIR दर्ज की गई है। वहीं, पुलिस ने कहा कि रिक्शा चालक का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। फिलहाल युवक का सिर ढूंढ़ा जा रहा है।