Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Mar, 2025 08:34 AM

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने मंगलवार को अपनी 3 वर्षीय बेटी के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना...
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने मंगलवार को अपनी 3 वर्षीय बेटी के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना इलाके के के लपरी गांव की प्रेमशीला बिन्द (28) ने मंगलवार को अपनी 3 वर्षीय बेटी के साथ जौनपुर-शाहगंज रेल प्रखंड पर मानी कलां हाल्ट स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद वर्मा ने बताया कि खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी कलां के रामधारी बिन्द की बेटी प्रेमशीला की शादी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव के सचिन बिन्द के साथ हुई थी। प्रेमशीला की तीन वर्षीय एक बेटी भी थी। सचिन राज्य से बाहर रहकर रोजी-रोटी कमाता था और एक सप्ताह पूर्व ही वह गांव आया था।
महिला ने 3वर्षीय बेटी के साथ ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या
पुलिस के अनुसार पति-पत्नी में बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। घर के लोगों ने दोनों को समझा कर विवाद खत्म करा दिया था। मंगलवार की सुबह प्रेमशीला अपनी 3 वर्षीय बेटी रंजना कुमारी को लेकर मानी कलां अपने मायके जाने की बात कह कर घर से निकली, लेकिन वह गांव नe जाकर मानी कलां हाल्ट स्टेशन के पास अयोध्या जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने बेटी को लेकर कूद गई और जान दे दी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।