Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Jun, 2025 10:50 AM

Lucknow News: घटना गोमती नगर की है, जहां एक युवक और युवती के बीच बुधवार को सड़क पर जमकर झगड़ा हुआ। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि राहगीर रुककर देखने लगे और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। झगड़े के दौरान युवती सड़क पर गिर गई। इसके बाद दोनों थाने...
Lucknow News: घटना गोमती नगर की है, जहां एक युवक और युवती के बीच बुधवार को सड़क पर जमकर झगड़ा हुआ। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि राहगीर रुककर देखने लगे और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। झगड़े के दौरान युवती सड़क पर गिर गई। इसके बाद दोनों थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें फटकार लगाई।
युवती का गंभीर आरोप: शादी का झांसा, 8 लाख की ठगी और शारीरिक शोषण
युवती ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि वह एक सैलून चला रही थी और उसका एक बिजनेस पार्टनर था। युवक ने उससे शादी का वादा किया और लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि यह सब झूठे वादों पर हुआ। साथ ही उसने उससे 8 लाख रुपए उधार लिए और उसके भाई से भी पैसे लिए। जब युवती ने युवक से शादी की बात दोहराई तो उसने टालमटोल शुरू कर दी। युवती का कहना है कि वह उसके साथ लिव-इन में रह रही थी और युवक ने उसका भावनात्मक, आर्थिक और शारीरिक शोषण किया।
फोन चोरी और मारपीट की घटना से मामला और बिगड़ा
युवती के अनुसार, 16 जून को युवक ने अपने 2 सैलून कर्मचारियों की मदद से उसका मोबाइल फोन चोरी करवा दिया। जब उसने इस बारे में बात की और अपने पैसे वापस मांगे तो युवक ने उसके साथ मारपीट की। युवती ने बताया कि मारपीट में उसे चोटें आईं और वह घायल हो गई।
वीडियो सबूत भी पेश किए
युवती का दावा है कि उसके पास हमले और धमकी देने के वीडियो सबूत भी हैं। पुलिस को सौंपे गए इन वीडियो क्लिप्स में मारपीट और धमकियों की झलक दिखाई गई है।
FIR में कई धाराएं दर्ज
एडीसीपी ईस्ट जोन पंकज सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर युवक और उसके दो2 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की इन धाराओं में केस दर्ज किया गया है: धोखाधड़ी कर शारीरिक संबंध बनाने पर: BNS 69, चोट पहुंचाने पर: BNS 115(2), फोन चोरी पर: BNS 303(2), आपराधिक विश्वासघात: BNS 316(2), धमकी देने पर: BNS 351(3)।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता से और भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।