GST की नई दरों पर वरुण गांधी ने उठाया सवाल, कहा- रोटी, कपड़ा, मकान के बाद अब इलाज हुआ महंगा

Edited By Ajay kumar,Updated: 02 Jul, 2022 07:17 PM

varun gandhi raised questions on the new rates of gst

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने GST की नई दरों को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार को आत्ममंथन करने की जरूरत बताई है। साथ ही कहा कि दवाइयों के साथ इलाज भी महंगा हो गया है।

पीलीभीतः पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने GST की नई दरों को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार को आत्ममंथन करने की जरूरत बताई है। साथ ही कहा कि दवाइयों के साथ इलाज भी महंगा हो गया है। महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान महंगे थे। और अब इलाज भी महंगा हो गया है। उन्होंने सरकार से आत्ममंथन करने की जरूरत बताई है।

वरुण गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, '' 800 आवश्यक एवं आम उपयोग वाली दवाइयों के दामों में वृद्धि के बाद अब अस्पतालों में इलाज भी महंगा हुआ। रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज महंगा हुआ। स्वास्थ्य और शिक्षा तो बुनियादी आवश्यकता हैं। महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी? आत्ममंथन की जरूरत है!''

भाजपा सांसद ने एक न्यूज पेपर की खबर को रीट्वीट किया जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (GST) की नई दरों के हिसाब से विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं की बढ़ती कीमतों के बारे में बताया गया है। इसमें अस्पतालों में प्राइवेट बेड पर भी जीएसटी लागू होने की बात को हाईलाइट किया गया है।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!