GST की नई दरों पर वरुण गांधी ने उठाया सवाल, कहा- रोटी, कपड़ा, मकान के बाद अब इलाज हुआ महंगा
Edited By Ajay kumar,Updated: 02 Jul, 2022 07:17 PM

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने GST की नई दरों को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार को आत्ममंथन करने की जरूरत बताई है। साथ ही कहा कि दवाइयों के साथ इलाज भी महंगा हो गया है।
पीलीभीतः पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने GST की नई दरों को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार को आत्ममंथन करने की जरूरत बताई है। साथ ही कहा कि दवाइयों के साथ इलाज भी महंगा हो गया है। महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान महंगे थे। और अब इलाज भी महंगा हो गया है। उन्होंने सरकार से आत्ममंथन करने की जरूरत बताई है।
वरुण गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, '' 800 आवश्यक एवं आम उपयोग वाली दवाइयों के दामों में वृद्धि के बाद अब अस्पतालों में इलाज भी महंगा हुआ। रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज महंगा हुआ। स्वास्थ्य और शिक्षा तो बुनियादी आवश्यकता हैं। महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी? आत्ममंथन की जरूरत है!''
भाजपा सांसद ने एक न्यूज पेपर की खबर को रीट्वीट किया जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (GST) की नई दरों के हिसाब से विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं की बढ़ती कीमतों के बारे में बताया गया है। इसमें अस्पतालों में प्राइवेट बेड पर भी जीएसटी लागू होने की बात को हाईलाइट किया गया है।
Related Story

कैलाश विजयवर्गीय पर भड़के राहुल गांधी, बोले- ये ‘फोकट’ सवाल नहीं, साफ पानी एहसान नहीं,जीवन का अधिकार

भारत के लिए 2025 रहा सुधारों का साल, पीएम मोदी ने गिनाईं GST से लेकर इनकम टैक्स तक की 10 बड़ी...

BJP की महिला नेता के साथ बर्बरता, पुलिस हिरासत में फाड़े गए कपड़े, पुलिस का दावा 'उसने खुद कपड़े...

फिर लौट रहा खतरा! कोरोना के बाद आई अब नई मुसीबत, दवाएं हुई बेअसर, 28 राज्यों में अलर्ट से मचा...

CM योगी के आदेश से UP में बड़ी राहत! मकान मालिक और किराएदारों के लिए अब सबकुछ होगा आसान और...

Post Office की इस स्कीम ने मचाया तहलका! अब हर 3 महीने में मिलेंगे हज़ारों रुपये, जल्दी से उठा लें...

कच्चे प्यार ने लगाया सदमा! Instagram पर हुआ गुल्लू-गुल्लू, फिर लड़कियों ने उठा लिया बड़ा कदम, अब इस...

Cyber Fraud Alert: 2026 से बदल जाएंगे कॉलिंग के नियम! अब फोन उठाते ही दिखेगा कॉलर का असली नाम

अब रेबीज से नहीं जाएगी जान! सरकार ने उठाया बड़ा कदम, युद्ध स्तर पर होगा काम

अब चांदी खरीदते वक्त नहीं होगी कोई भी धोखाधड़ी, सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम