Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Mar, 2025 07:58 AM

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स का नुकीला दांत उसके लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया। 40 वर्षीय अमित त्यागी के मुंह में एक नुकीला दांत था, जो बार-बार उनकी जीभ पर घाव बना देता था। अमित ने इसे...
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स का नुकीला दांत उसके लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया। 40 वर्षीय अमित त्यागी के मुंह में एक नुकीला दांत था, जो बार-बार उनकी जीभ पर घाव बना देता था। अमित ने इसे मामूली समझा, लेकिन जब घाव गहरे होने लगे और वह एक अल्सर में बदल गया, तो उन्हें समझ में आया कि यह कोई सामान्य समस्या नहीं है।
नुकीला दांत बना कैंसर का कारण
मिली जानकारी के मुताबिक, अमित के नुकीले दांत के कारण उनकी जीभ पर लगातार घाव होते रहे थे। यह घाव धीरे-धीरे बढ़ते गए और बाद में यह कैंसर का रूप ले लिया। मैक्स हॉस्पिटल पटपड़ गंज के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. मनोज तयाल के अनुसार, अमित करीब एक साल पहले मुंह में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे। शुरुआत में यह सामान्य घाव जैसा लगा, लेकिन जांच करने पर पता चला कि यह घाव अब कैंसर का रूप ले चुका है।
सर्जरी से मिली राहत
बताया जाता है कि अमित को बोलने और खाने-पीने में भी दिक्कतें हो रही थीं। डॉक्टरों ने उनकी जीभ की सर्जरी की और कैंसर से प्रभावित आधी जीभ को निकाल दिया। इस सर्जरी के बाद, अमित की जीभ की जगह पर उनके पैर की खाल का उपयोग किया गया, ताकि वह सामान्य रूप से बोल और खा सकें।
इलाज के बाद हुआ काफी सुधार
डॉ. मनोज तयाल ने बताया कि अब अमित पूरी तरह ठीक हैं और वह बोलने में सक्षम हैं। उनका खानपान भी सामान्य हो गया है। इस केस ने यह भी साबित कर दिया कि किसी भी समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए, खासकर मुंह और दांत से जुड़ी बीमारियों को।