Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Dec, 2024 11:26 AM
![saharanpur news 2 teenagers died due to tractor trolley overturning](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_11_25_474453965thumb-ll.jpg)
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित बलवंतपुर के पास रविवार रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण ट्रॉली पलट गई और उसके पास से गुजर रहे दो बाइक सवार 7 लोग हादसे की चपेट...
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित बलवंतपुर के पास रविवार रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण ट्रॉली पलट गई और उसके पास से गुजर रहे दो बाइक सवार 7 लोग हादसे की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में चल रहा है।
हादसे का शिकार हुए लोग बारात में खाना बनाने का करते थे काम
घायलों में से 7 लोग रात में बारात में खाना बनाने का काम करते थे। काम खत्म होने के बाद वे दो बाइकों पर सवार होकर अपने घर सरसावा लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया, लेकिन ऑडी कार का चालक और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए।
ऑडी की टक्कर से पलटी ट्रॉली, बाइक सवार लोग आए चपेट में
सूत्रों के अनुसार, सरसावा की ओर से तेज रफ्तार ऑडी कार शहर की तरफ आ रही थी, जबकि शहर से खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रहा था। ऑडी कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ट्रॉली पलट गई। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक कर रहे बाइक सवार 7 लोग उसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो किशोरों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान 16 वर्षीय अमन और 17 वर्षीय शिवा के रूप में हुई है।
मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अमन और शिवा की मौत हो गई। दोनों किशोर पढ़ाई के लिए मजदूरी करते थे और रात में बारातों में हलवाई के साथ खाना बनाने का काम करते थे। दोनों किशोर अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए मजदूरी करते थे, और पढ़ाई-लिखाई का खर्चा भी इसी काम से पूरा करते थे। उनके घरों में उनकी मौत से कोहराम मच गया है।
कुरुक्षेत्र का रहने वाला ऑडी कार का मालिक
हादसे में शामिल ऑडी कार कुरुक्षेत्र के लाडवा निवासी वरिस के नाम पर पंजीकृत है। यह कार पहले भी सहारनपुर के शास्त्रीनगर में चलाते हुए चालान हो चुकी है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और वाहन मालिक के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों वाहन छोड़कर फरार हो गए चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।