Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Jul, 2025 11:19 PM

शाहजहांपुर जिले के थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र में रविवार को एक मकान में गरीब लोगों को रूपये का लालच देखकर धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने महिला सहित दो लोगों के खिलाफ गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की...
Shahjahanpur News, (नंदलाल): शाहजहांपुर जिले के थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र में रविवार को एक मकान में गरीब लोगों को रूपये का लालच देखकर धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने महिला सहित दो लोगों के खिलाफ गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जानकारी दी।
सभा में हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अपशब्द
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि थाना रामचंद मिशन क्षेत्र के आनन्द विहार कालोनी के एक मकान में 60 से 65 लोगों की जनसभा चल रही थी। दीवारों पर ईशा मसीह के तमाम चित्र लगे थे। प्रार्थी के पहुंचने के कुछ मिनट बाद एक व्यक्ति आया जिसे बहा मौजूद लोग फादर कह कर बुला रहे थे। जिसके हाथ बाइबिल कवर लिखी एक किताब थी। उक्त फादर ने पहले एक प्रार्थना पढ़ी फिर हिन्दू धर्म की बुराई करते हुए हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अपशब्द भी कहे।
उन्होंने बताया कि फादर के साथ महिला मिलकर वहां मौजूद सभी लोगों को हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने पर पूरे जीवन में चमत्कार होने तथा पूरे परिवार की सारी समस्या, बीमारी ठीक हो जाने और ईसाई हो जाने पर 03 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता देने की बात कही। यह सब बातें मीटिंग में हो रही थी। कि तभी मकान के बाहर तमाम भीड़ इकट्ठा होना तथा धर्मान्तरण बन्द करो के नारे लगाने लगे। सभी लोग शोर सुनकर बाहर की तरफ आये और फादर उक्त महिला ने मौजूद लोगों से कहा कि पत्थर मार कर भगा दो यह सब शैतान हैं। तो मीटिंग में आये कुछ लोग पत्थर चलाने लगे तभी मकान के बाहर इकट्ठा भीड़ भागने लगी। कुछ लोगों को पत्थर लगे जिससे कुछ लोगों के सिर में चोट आई सभी वहां से भागे भाग गए।
द्विवेदी ने बताया पुलिस ने महिला सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध के तहत भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।