Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Jun, 2025 02:11 PM

Moradabad News: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के कटघर थाना इलाके के देवापुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना हुई। यहां ढाई साल का छोटा बच्चा आरव अपने घर के आंगन में खेल रहा था। अचानक ऊपर छत से एक बंदर ने कुल्हाड़ी गिरा दी, जो सीधे बच्चे के...
Moradabad News: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के कटघर थाना इलाके के देवापुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना हुई। यहां ढाई साल का छोटा बच्चा आरव अपने घर के आंगन में खेल रहा था। अचानक ऊपर छत से एक बंदर ने कुल्हाड़ी गिरा दी, जो सीधे बच्चे के सिर पर लग गई। गंभीर रूप से घायल आरव को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का परिचय और घटना का पूरा हाल
मृतक आरव भाजपा के जिला पंचायत सदस्य जगत पाल उर्फ जेपी सैनी का भतीजा था। जिला पंचायत सदस्य के चचेरे भाई लाखन सैनी ई-रिक्शा चलाते हैं और परिवार देवापुर गांव में रहता है। परिवार के 3 बच्चे प्रियांश, दिव्यांश और छोटा बेटा आरव थे। मंगलवार सुबह लाखन सैनी ई-रिक्शा चलाने गए थे, जबकि उनकी पत्नी अनीता घर पर थीं। बच्चे दूसरे घर के आंगन में खेल रहे थे तभी हादसा हुआ।
हत्या की सूचना और पुलिस जांच
घटना के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। पुलिस को किसी ने सूचना दी कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। पुलिस ने परिवार से पूछताछ की और पाया कि बच्चे की मौत छत से गिराए गए कुल्हाड़ी के कारण हुई थी। मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि यह हादसा बंदर के कारण हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार ने अभी पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है।