Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Aug, 2024 12:50 PM
Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के नई बस्ती चहलवा गांव निवासी एक महिला को उसके घर में सीतापुर निवासी प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाते हुए परिवार के लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद घरवालों ने दोनों को पेड़ से बांध कर...
(मोहम्मद कासिफ)Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के नई बस्ती चहलवा गांव निवासी एक महिला को उसके घर में सीतापुर निवासी प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाते हुए परिवार के लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद घरवालों ने दोनों को पेड़ से बांध कर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस बीते सोमवार से मामले को पंचायत के जरिए निपटाने में लगी है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा नईबस्ती निवासी एक महिला का सीतापुर निवासी एक युवक से फोन के जरिए प्रेम प्रसंग हो गया। महिला दो बच्चों की मां भी होने के बाद भी युवक के प्रेम में पड़ गई और उसे दिल दे बैठी। वहीं प्रेमी महिला से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। सोमवार को जब इसकी भनक महिला के घरवालों और गांव के लोगों को लगी गई तो उन्होंने दोनों को घर में रंगरलियां मनाते पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों को घर से बाहर निकाल कर अगल-अलग पेड़ में रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी।
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
वहीं सुजौली पुलिस को इस मामले की जरा सी भी भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लेकर थाने गई। सोमवार से पुलिस थाने में पंचायत करवा रही है। लेकिन मामला नहीं निपटा। प्रेमी और महिला को रस्सी से बांध कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। थानाध्यक्ष हरीश सिंह का कहना है कि मामला बीते सोमवार का है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।
पति और मायके के लोग महिला को साथ रखने से कर रहे इंकार
गांव के लोगों की सूचना पर प्रेमी के परिवार को लोगों को बुलाया गया। प्रेमी युवक के परिवार के लोग महिला को स्वीकार करने से इंकार कर रहे हैं। वहीं महिला को पति और मायके के लोग भी अपने पास शरण देने से साफ मना कर रहे हैं।