Ghazipur News: खौफनाक! मां ने अपनी 6 महीने की बच्ची को नदी में फेंका, चीखते चिल्लाते रह गए भाई-बहन

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Oct, 2024 09:36 AM

ghazipur news mother threw her 6 month old baby girl in the mangai river

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सुलेखा पत्नी अनिल कुमार राम निवासी रामपुर नायकडीह थाना दुल्लहपुर ने अपनी 6 माह की बच्ची अनुष्का को चौजा पुल से मंगई नदी में फेंक दिया, जिससे उसकी....

Ghazipur News:(मोहम्मद आरिफ अहमद) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सुलेखा पत्नी अनिल कुमार राम निवासी रामपुर नायकडीह थाना दुल्लहपुर ने अपनी 6 माह की बच्ची अनुष्का को चौजा पुल से मंगई नदी में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुलेखा अपने मायके बेलहरा से सुबह अपने चारों बच्चों के साथ नायकडीह के लिए टेंपो से निकली लेकिन, पुल पर अपने बच्चों को लेकर उतर गई और अपनी बेटी अनुष्का को पुल से नीचे फेंक दिया। बच्ची को फेंकने के बाद सुलेखा के साथ उसकी बड़ी बेटी सुनैना व लड़का अमरेश चिल्लाने लगे। जिस पर अगल-बगल के लोगों ने देखा तो बच्ची पानी में तड़प रही थी। लोगों ने तत्काल भुड़कुडा पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुलेखा से पूछताछ करते हुए उसके पिता को सूचना दी। जिस पर पिता घुरहू राम ने बताया कि 6 महीने से उनकी बेटी सुलेखा का मानसिक चिकित्सालय में इलाज चल रहा था।

जानिए, क्या कहना है महिला के पति का?
बताया जा रहा है कि सुलेखा का पति गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। वह घर से किसी को बिना बताए बच्चों के साथ निकल गई थी और उसका मोबाइल भी बंद था। बच्ची को ढूंढने के लिए भुड़कुडा पुलिस से पूछकर गांव के ही राजन अजीत यादव अजय राजभर ने नदी में कूद कर बच्ची को ढूंढना शुरू किया। 2 घंटे बाद बच्ची मृत अवस्था में किनारे पाई गई जिसे लेकर पुलिस थाने गई। जानकारी होने पर ससुराल पक्ष से सास ससुर और ननद भी थाने पर पहुंचे। उन्होंने भी बताया कि इसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और इलाज चल रहा था। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी बलराम सहित प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!