Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 May, 2024 09:36 AM
Agra News: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कथित अभद्रता करने वालों का हाथ और जीभ काट कर लाने वालों को 11-11 लाख रुपये का इनाम घोषित करने पर पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।...
Agra News: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कथित अभद्रता करने वालों का हाथ और जीभ काट कर लाने वालों को 11-11 लाख रुपये का इनाम घोषित करने पर पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट की शिकायत पर सदर थाने में मंगलवार की देर रात निषाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि निषाद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर कथित रूप से जूता उछालने वाले का हाथ काटने पर 11 लाख रुपये जबकि उनके काफिले को कथित रूप से काले झंडे दिखाकर स्याही फेंकने वाले की जीभ काटने पर 11 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था।
जीभ और हाथ काटने के लिए इनाम घोषित करने पर निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर निषाद का वीडियो वायरल होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा और योगी यूथ बिग्रेड ने प्रदर्शन किया और विरोध जताया। उन्होंने जिलाधिकारी निवास पर भी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। सूत्रों ने बताया कि हाल ही में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को रोक कर हंगामा किया, काले झंडे दिखाये और स्याही भी फेंकी। इससे पहले, एक जनसभा में योगी यूथ बिग्रेड के महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ ने मौर्य की तरफ कथित रूप से जूता उछाला था।