Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Jul, 2025 11:00 PM

बस्ती जिले के पाठशाला इन दिनों रीलशाला बनते जा रहे हैं। आए दिन प्राइमरी स्कूलों में रील बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। शिक्षा के मंदिर में रील बना कर वायरल करने से बेसिक शिक्षा विभाग भी परेशान है। कभी डांस का वीडियो कभी कॉमेडी का वीडियो...