उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 183, सभी नए मामले तबलीगी जमात से

Edited By shukdev,Updated: 04 Apr, 2020 12:53 AM

12 jamati of saharanpur found corona positive in lucknow

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी बढ़ रह हैंं। शुक्रवार को आंकड़े 174 से बढ़कर 183 पर पहुंच गए। संक्रमण के सभी नए मामले तबलीगी जमात के लोगों के हैं। सहारनपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र से निजामुद्दीन मरकज में भाग लेने गये तबलीगी...

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी बढ़ रह हैंं। शुक्रवार को आंकड़े 174 से बढ़कर 183 पर पहुंच गए। संक्रमण के सभी नए मामले तबलीगी जमात के लोगों के हैं। सहारनपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र से निजामुद्दीन मरकज में भाग लेने गये तबलीगी जमात के 12 लोग कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि दो मार्च को सहारनपुर के गांव दूधली बुखारा से 12 लोग तबलीकी जमात मे निजामुद्दीन गये थे। उसके बाद ये लोग लखनऊ चले गये। लखनऊ के केजीएमयू जांच में इन बारह लोगो में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उन्होने बताया कि सभी 12 लोग लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती है।

PunjabKesari
जमात के अलावा एक और कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आया है ,ये मामला लोहता थाना क्षेत्र का है। शामली जिले के पुलिस प्रशासन ने करीब 180 लोगों को क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा था जिनमें से 1 दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 19 जमातियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे जिसमें से 3 मरीजों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है जबकि 16 की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। शामली में अब तक कोरोना के कुल 4 मरीज पाए गए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पहले ही ऐसे मरीजों का उपचार भी दिया जा रहा है। जिला अधिकारी जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व थानभवन के भैसानी इस्लामपुर में 19 लोगो पुलिस के द्वारा जलालाबाद मदरसे में बनाए गए क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा गया था जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 19 सैंपल लेकर के मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए जांच के लिए भेज दिए गए थे जहां से आज उनकी रिपोर्ट आई है जिसमें 3 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जबकि 16 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा तीनों कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों को झिंझाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया जा रहा है जहाँ उनको उपचार दिया जाएगा।

PunjabKesari
तब्लीगी जमात के हेड क्वार्टर निजामुद्दीन मरकज से शामली पहुंचे दो विदेशी और एक आसाम के जमाती की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। डीएम शामली जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मेरठ लैब से जो तीन सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है, उसमें दो बांग्लादेश तथा एक आसाम का निवासी है। उन्होंने बताया कि यह तीनों जमाती 17 मार्च को दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से तब्लीग में शामली पहुंचे थे तथा थानाभवन क्षेत्र की एक मस्जिद से इनको जलालाबाद में क्वॉरंटाइन के लिए भेजते हुए जांच को सैंपल मेरठ भेजे गए थे। लैब से मिली रिपोर्ट के अनुसार इन तीन की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसके बाद जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

उधर, दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस 12 बंगलादेशी व तीन अन्य जमातियों को थानाभवन क्षेत्र के एक मस्जिद से पुलिस ने निकाला था तथा इनको जलालाबाद के एक मदरसे में क्वॉरंटाइन के लिए रखा हुआ था। रिपोर्ट पॉजिटिव होने के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन तीनों को जलालाबाद से झिंझाना के अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है यह अस्पताल कोविड 19 के लिए बनाया गया है, जिसमें 30 बेड की व्यवस्था है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!