शर्मनाक: बोकारो में महिला से ज्यादती, बाल काटने के बाद अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाया

Edited By Umakant yadav,Updated: 23 May, 2020 03:52 PM

harassment of woman in bokaro after cutting her hair semi engulfed in village

कोरोना वायरस के बीच जनपद से एक ज्यादती करने की घटना सामने आई है। यहां के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत तेनुघाट ओपीक्षेत्र में शुक्रवार शाम 35 वर्षीय महिला को पहले तो चरित्रहीन का आरोप लगाते हुए घर से बाहर निकालकर...

बोकारो: कोरोना वायरस के बीच जनपद से एक ज्यादती करने की घटना सामने आई है। यहां के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत तेनुघाट ओपीक्षेत्र में शुक्रवार शाम 35 वर्षीय महिला को पहले तो चरित्रहीन का आरोप लगाते हुए घर से बाहर निकालकर चप्पलों से पीटा गया। जिसके बाद दोनों हाथ को रस्सी से बांधकर बाल काट दिए गये। तत्पश्चात कालिख पोतकर, चप्पलों की माला पहनाकर और अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाया गया। वहीं इस मार्मिक घटना को खुद महिलाओं ने अंजाम दिया। इस दौरान पुरुष तमाशबीन बने रहे।
PunjabKesari
हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने की हवाई फायरिंग
वहीं महिला के साथ ज्यादती की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची। लेकिन महिलाओं के गुस्से के चलते पुलिस को कदम पीछे हटाना पड़ा। इस दौरान महिलाओं द्वारा पुलिस पर पथराव भी किया गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। जिसके बाद बड़ी संख्या में महिला पुलिस को मौके पर बुलाकर आक्रोशित महिलाओं के कब्जे से पीड़िता को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
PunjabKesari
महिला ने अपने पति के साथ अवैध संबंध होने का लगाया आरोप
मामले की जानकारी देते हुए गांव के पंचायत ने बताया कि गुरुवार रात पीड़िता के घर जाकर गांव की एक महिला ने अपने पति के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की थी। शुक्रवार को पीड़िता ने इस मामले में तेनुघाट ओपी में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन शाम में फिर पीड़िता के साथ ज्यादती की घटना को अंजाम दिया गया।
PunjabKesari
पीड़िता को थाने लाकर की गई पूछताछ: SSP
इस पूरे प्रकरण पर ओपीप्रभारी वीपी सिंह ने कहा कि रात में महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोमिया में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने अभी किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराई है। बेरमो एएसपी अंजनी अंजन ने कहा कि पीड़िता को थाने लाकर पूछताछ की गई है। इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!