सुशील मोदी का तेजस्वी पर तंज- वोट न देने वाले चुनाव प्रक्रिया पर लगा रहे उलटे सीधे आरोप

Edited By prachi,Updated: 22 May, 2019 10:29 AM

sushil modi targets tejashwi yadav

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर बिना नाम लिए तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने खुद वोट न देकर लोकतंत्र का अपमान किया वे चुनाव प्रक्रिया पर उलटे सीधे आरोप लगा रहे हैं। सुशील मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग ने ईवीएम जैसी टैम्पर-प्रूफ मशीन का...

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर बिना नाम लिए तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने खुद वोट न देकर लोकतंत्र का अपमान किया वे चुनाव प्रक्रिया पर उलटे सीधे आरोप लगा रहे हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग ने ईवीएम जैसी टैम्पर-प्रूफ मशीन का उपयोग कर लोकसभा की 542 सीटों के लिए जितनी कुशलता से मतदान कराया, उससे 67.11 फीसद लोगों ने वोट डाले। पश्चिम बंगाल की हिंसा के बावजूद अब तक के संसदीय चुनावों में यह सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसके लिए आयोग की सराहना भी की।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में 1980 से 2014 तक जितने चुनाव हुए उन पर 133 एक्जिट पोल कराए गए और इनमें 2004 को छोड़ कर लगभग सभी सही साबित हुए। एक अध्ययन के अनुसार एक्जिट पोल 97 फीसद तक खरे उतरे। जो लोग ईवीएम, चुनाव आयोग और एक्जिट पोल पर बेतुके सवाल उठा रहे हैं, वे सम्भावित जनादेश को नकारने के कुतर्क गढ़ रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!