बांध और शराब के बाद अब चूहों ने पी सैकड़ों बोतल स्लाइन, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल

Edited By Nitika,Updated: 21 Feb, 2020 05:36 PM

rats of bihar drank hundreds of bottles of sline

बिहार के शरारती चूहे कभी नदी का बांध खा जाते हैं तो कभी हजारों लीटर शराब गटक जाते हैं। वहीं अब इन चूहों के द्वारा स्लाइन की सैकड़ों बोतल पी लेने का मामला सामने आया है।

 

कटिहारः बिहार के शरारती चूहे कभी नदी का बांध खा जाते हैं तो कभी हजारों लीटर शराब गटक जाते हैं। वहीं अब इन चूहों के द्वारा स्लाइन की सैकड़ों बोतल पी लेने का मामला सामने आया है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मामला कटिहार जिले के सदर अस्पताल का है, जहां पर सरकारी दवा भंडार में रखीं स्लाइन की सैकड़ों बोतल चूहों ने पी ली। इस मामले में सिविल सर्जन ने बताया कि कटिहार जिला अस्पताल का दवा भंडार अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है। इसी के चलते जरूरत से अधिक दवा और स्लाइन की बोतलें भेज दिए जाने के कारण इनका रख-रखाव करना मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि 100 से अधिक स्लाइन की बोतलों को चूहों ने कुतर दिया।

वहीं स्लाइन की बोतलों का कितना नुकसान हुआ है, यह अब तक साफ नहीं हुआ है। फिलहाल जांच के साथ-साथ चूहों के द्वारा कुतरी हुई बोतलों की गिनती भी की जा रही है। बता दें कि इस घटना के बाद अधिकारियों की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!