पुलिसकर्मी द्वारा रोके जाने पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री, कहा- इसको करवाइए सस्पेंड

Edited By Nitika,Updated: 15 Feb, 2020 01:19 PM

health minister flare up when stopped by policeman

बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मंगल पांडेय उस समय पर भड़क गए जब एक कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी ने उन्हें अंदर जाने से रोक लिया। इस बात से गुस्साए मंत्री ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड करवाने तक की बात कह दी।

सिवानः बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मंगल पांडेय उस समय पर भड़क गए जब एक कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी ने उन्हें अंदर जाने से रोक लिया। इस बात से गुस्साए मंत्री ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड करवाने तक की बात कह दी।

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री 13 फरवरी को सिवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के सुरापुर में निजी अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इस बात पर मंत्री भड़क गए। उन्होंने कहा कि क्यों ऐसे लोगों को खड़ा कर देते हैं? यह तो प्रभारी मंत्री को पहचानता ही नहीं है। इसको सस्पेंड करवाइए।

बता दें कि निजी अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल फागू चौहान थे। राज्यपाल के कार्यक्रम में शामिल होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!