Edited By ,Updated: 22 May, 2017 08:10 AM
नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मंदिर में नाना के साथ मंदिर जाने की जिद कर रही दलित बच्ची को मंदिर के पुजारी ने रोक दिया तथा....
बुलन्दशहर: नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मंदिर में नाना के साथ मंदिर जाने की जिद कर रही दलित बच्ची को मंदिर के पुजारी ने रोक दिया तथा दलित होने का हवाला देते हुए मंदिर में न घुसने की धमकी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशीला विहार निवासी महावीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त है और मोहल्ले में ही शिव मंदिर देखने के लिए उसकी नवासी जिद कर रही थी।
जब वह उक्त बच्ची के साथ मंदिर में जा रहा था तभी मंदिर के पुजारी व उसकी पत्नी ने जातिसूचक शब्द कहते हुए मंदिर को गंदा करने की बात कही और धक्का देकर मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया तथा भविष्य में मंदिर में प्रवेश न करने की धमकी दी व कहा कि मंदिर केवल पंडित जाति के लोगों के लिए होता है न कि दलितों के लिए। पीड़ित का आरोप है कि एक पंडित ही धर्म के नाम पर जातिवाद फैला रहा है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।