Edited By ,Updated: 20 May, 2016 12:43 PM

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए जयनगर और आनन्द विहार टर्मिनल के बीच सुविधा विशेष गाड़ी दो फेरों में चलाने का निर्णय लिया है...
गोरखपुर: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए जयनगर और आनन्द विहार टर्मिनल के बीच सुविधा विशेष गाड़ी दो फेरों में चलाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 05527 जयनगर-आनन्द विहार टर्मिनल सुविधा विशेष गाड़ी 21 और 24 मई को जयनगर से 19.45 बजे प्रस्थान कर दरभंगा, समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर , छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, बाराबंकी , लखनऊ , कानपुर, इटावा, अलीगढ, चिपियाना बुजुर्ग तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 21.45 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुॅचेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 05528 आनन्द विहार टर्मिनल-जयनगर विशेष गाड़ी 22 और 25 मई को आनन्द विहार टर्मिनल से 23.45 बजे प्रस्थान कर उन्हीं स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 23.55 बजे जयनगर पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों समेत कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।