Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Feb, 2018 09:29 AM
राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई।
लखनऊः राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने बावरिया गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ बदमाश एक व्यापारी के घर डकैती डालने जा रहे है। सूचना पर कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। वहीं 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 2 पिस्टल, 3 देसी कट्टे, रॉड, बेहोश करने वाला इंजेक्शन बरामद हुआ है।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान राजस्थान (बीकानेर) के रहने वाला महेंद्र उर्फ महेश और मनोज उर्फ छोटू के रूप में हुई है, जबकि पकड़े गए बदमाशों के नाम राजेश उर्फ पतला, रमेश उर्फ राजू है। पुलिस के मुताबिक ये बदमाश बीते दिनों चिनहट, काकोरी और मलिहाबाद इलाके में डकैती की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में असलहा भी बरामद किया है।