Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Apr, 2025 09:58 PM

हमीरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जरिया थाना पुलिस ने नाबालिक से अश्लील हरकतें करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है।
Hamirpur News: हमीरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जरिया थाना पुलिस ने नाबालिक से अश्लील हरकतें करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है।

जरिया थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी पीड़िता के पिता ने रविवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि अंसार आलम पुत्र अनामुलहक निवासी बिहार ने उसकी 8 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर छेड़खानी व अश्लील हरकतें की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

थानाध्यक्ष मयंक चन्देल ने बताया कि सोमवार को आरोपी के वीरा पुल से उमरिया जाने वाले सर्विस रोड के पास होने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लगने से वह घायल हो गया। सीओ सरीला राजकुमार पांडेय के अनुसार, आरोपी के पास से एक तमंचा, खाली खोखा व एक कारतूस बरामद हुआ है। घायल आरोपी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहाण्ड में भर्ती कराया गया है।