Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Apr, 2025 02:51 PM

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर जिले की सिकन्दराबाद पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या में वांछित 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि बीती रात पुलिस और...
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर जिले की सिकन्दराबाद पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या में वांछित 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या में वांछित 25-25 हजार रूपए के पुरस्कार घोषित 2 बदमाशों को अवैध असलाह समेत गिरफ्तार किया गया है।
एनकाउंटर में घिरे 2 शातिर बदमाश, गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि 23/24 अप्रैल की रात्रि सिकन्द्राबाद पुलिस एक सूचना के आधार पर हदीमपुर गेट के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी कि उसी समय ग्राम जौली की ओर से बाइक पर 2 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से लेकर जंगल की तरफ भागने लगे।
जंगल में पुलिस से मुठभेड़, बाइक फिसलने के बाद बदमाशों ने की फायरिंग
पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किऐ जाने पर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान ललित एवं सचिन के रुप में हुई हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद किए है।
पेट्रोल पंप मैनेजर हत्या केस में वांछित ललित और सचिन गिरफ्तार
एसपी सिटी ने बताया कि बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके द्वारा गत 9 अप्रैल को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत सिकन्द्राबाद-ककोड़ रोड़ पर पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या की घटना कारित की थी। इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।