नोएडा में गांजा गैंग का भंडाफोड़: 148 किलो से अधिक गांजा, 3 तस्कर गिरफ्तार... लेकिन मास्टरमाइंड कौन?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Apr, 2025 08:04 AM

more than 148 kg of ganja recovered in noida 3 drug smugglers arrested

Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कैंटर से अनुमानित 8 लाख रुपए की कीमत का 148 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया और 3 मादक पदार्थ तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।...

Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कैंटर से अनुमानित 8 लाख रुपए की कीमत का 148 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया और 3 मादक पदार्थ तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार रात थाना क्षेत्र में एक सीमेंट कंपनी के निकट कैंटर के बाहर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जिसकी तलाशी लेने पर उसके थैले से गांजा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि इसके बाद पूरे वाहन की तलाशी लेने पर कुल 148 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए है।

148 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद, 3 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसके बाद मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में मुजफ्फरनगर निवासी इनामुल हक, शाहनवाज और नमन को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वे गांजा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचने के लिए ओडिशा से लाए थे। एक अन्य मामले में, सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान चंदन के रूप में हुई। उसके पास से लगभग एक किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!